Loading...
अभी-अभी:

कौन होगा आगला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जानिए CJI ने की किसकी सिफारिश

image

Oct 17, 2024

CJI DY Chandrachud  का रिटायरमेंट 10 नवंबर को होगा जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज Justice Sanjiv Khanna होंगे भारत के नए CJI । दो साल के कार्यकाल के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ का रिटायरमेंट होगा। पिछले शुक्रवार सरकार ने पत्र लिख  करेंट CJI चंद्रचूड़ से होने वाले CJI की सिफारिश मांगी थी जिसके बाद इस पोजीशन के लिए CJI ने सरकार को सीनियर जज जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है।

जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें  चीफ जस्टिस होंगे और उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। अगले मई तक वह भारत के चीफ जस्टिस होंगे जिसके बाद 13 मई 2025 को जस्टिस खन्ना इस पोजीशन से रीटायर होंगे।

 जस्टिस संजीव खन्ना के बारे में

 जस्टिस खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था। उन्होनें कैंपस लॉ सेंटर दिल्ली से लॉ की पढ़ाई की । जिसके बाद जस्टिस खन्ना ने 1983 में दिल्ली के बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकन कराया । फिर 2004 में दिल्ली के सिविल वकील के रूप में अपॉइंट किया गया। उन्हें दिल्ली के हाई कोर्ट में Additional Public Prosecutor और न्याय मित्र के रूप में कई मामलो में उपस्थित होकर बहस भी की है। 2005 में उन्हें हाई कोर्ट में Additional Judge के रूप में  प्रमोट किया गया था साथ ही 2006 में उन्हें हाई कोर्ट  का जज बना दिया गया ।

 इसके 13 साल बाद जस्टिस संजिव खन्ना को 18 जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में अपॉइंट करा । जज होने के तौर पर उन्होनें 65 से ज्यादा फैसले लिखे है और 276 से ज्यादा बेंचो का हिस्सा बने है।  साथ ही जज होने के बाद उन्होनें सुप्रीम कोर्ट के सर्विस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम भी किया । हाल ही में वह नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के अध्यक्ष और नेशनल ज्युडिशियल एकेडमी भोपाल के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य है।   

 

Report By:
Author
Swaraj