Loading...
अभी-अभी:

PF अकाउंट से पैसा निकालना हुआ आसान, अब नहीं लगेगा कैंसिल चेक, जल्द ही UPI से भी निकाल सकेंगे

image

Apr 12, 2025

 

PF अकाउंट से पैसा निकालना हुआ आसान, अब नहीं लगेगा कैंसिल चेक, जल्द ही UPI से भी निकाल सकेंगे

अब प्रॉविडेंड फंड से पैसा निकालना पहले से भी आसान हो गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए पीएफ निकालने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। जिसके चलते ईपीएफओ ने नियमों में कुछ बदलाव किया है। अब कर्मचारियों को ऑनलाइन PF निकालते समय कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की फोटो अपलोड नहीं करनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट के लिए कंपनी से वेरिफिकेशन करवाने की जरूरत भी नहीं होगी। इस बदलाव से करीब आठ करोड़ कर्मचारियों को राहत मिलेगी और पैसे निकालने में देरी भी नहीं होगी। जल्द ही UPI और ATM कार्ड के जरिए भी पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे, जिसकी लिमिट एक लाख तक होगी।

कितने दिन में आएगा पैसा

पहले की प्रकिया के अनुसार बैंक को वेरिफिकेशन करने में औसतन तीन दिन लगते हैं। उसके बाद एम्प्लॉयर अप्रूवल में 13 दिन और लग जाते थे। जिससे अप्रूवल पेंडिंग रहने की समस्या भी बढ़ जाती थी। लेकिन अब PF अकाउंट से पैसे निकालने की रिक्वेस्ट के बाद लगभग 7 से 10 वर्किंग डे में ही बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। अगर इतने दिन में पैसे नहीं आते हैं तो कर्मचारी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1425 पर संपर्क कर सकते हैं।

नियमों में बदलाव

अब कर्मचारियों को ऑनलाइन क्लेम फाइल करते समय कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

बैंक वेरिफिकेशन के लिए कंपनी से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। यानी बैंक अकाउंट की डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए एम्प्लॉयर की मंजूरी अब पूरी तरह से हटा दी गई है।

ईपीएफ सदस्य जो अपने पहले से लिंक किए गए बैंक अकाउंट को बदलना चाहते हैं, वे अब अपना नया बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर बदल सकते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

1 – सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2 - UAN और PASSWORD डालकर लॉग इन करें। कैप्चा दर्ज कर 'साइन इन' के बटन पर क्लिक करें। मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर सबमिट करें।

3 - ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और फॉर्म नंबर 31, 19, और 10C चुनें।

4 - अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और उसे वेरिफाई करें।

5 - अगले पेज पर फ़ॉर्म नंबर 31 चुनें।

6 - अगले पेज पर रकम, PF निकालने का कारण और अपने पते की जानकारी भरें।

7 - जानकारी वेरिफाई करें और ‘Get Aadhar OTP’ पर क्लिक कर के क्लेम सब्मिट करें।

 

 

 

 

 

 

Report By:
AANCHAL CHOUDHARY