Loading...
अभी-अभी:

अजिंक्य रहाणे आउट, पुणे को लगा दूसरा झटका

image

May 6, 2017

149 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (31 रन) और युवराज सिंह (15 रन) क्रीज पर हैं। पांचवें ओवर में बेन स्टोक्स ने शिखर धवन (19 रन) और केन विलियम्सन (4 रन) के विकेट चटकाए। धवन बोल्ड हुए, जबकि एक गेंद बाद ही स्टोक्स ने विलियम्सन को धोनी के हाथों कैच कराया। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवरों में 148 रन बनाए. पुणे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए. आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पुणे को दो झटके दिए. महेंद्र सिंह धोनी (31 रन, 21 गेंदों पर) को तीसरी गेंद पर आउट किया. धोनी ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए. इसके बाद कौल ने अगली गेंद पर शार्दुल ठाकुर (0) को वॉर्नर के हाथों लपकवाया. इससे पहले 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मनोज तिवारी (9 रन) रन आउट हो गए. हैदराबाद की ओर से सिद्धार्ध कौल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स की साझेदारी को राशिद खान तोड़ा. स्टोक्स (39 रन, 25 गेंदों पर ) को राशिद ने बोल्ड किया. 16वें ओवर में स्मिथ (34 रन, 39 गेंदों पर ) को इसके बाद ही 101 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने पैवेलियन की राह दिखाई. इसी ओवर में 105 के स्कोर पर कौल ने डैन क्रिस्टियन (4 रन) को बिपुल के हाथों लपकवाया. इससे राइजिंग पुणे सुपरजायंट की पारी का आगाज राहुल त्रिपाठी और अजिक्य रहाणे ने किया. लेकिन दूसरे ही ओवर में राहुल (1 रन) रन आउट हो गए. रहाणे ने छठे ओवर में मैच का पहला छक्का लगाया। लेकिन 39 के स्कोर पर पुणे को दूसरा झटका लगा, रहाणे (22 रन) को बिपुल शर्मा ने लौटाया, कैच युवराज सिंह ने लपका। अब तक दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं। पुणे ने इनमें से दो जीते हैं। एक में उसे हार मिली है।