Loading...
अभी-अभी:

कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले दो मैचों में 11 खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

image

Apr 5, 2017

लखनऊ। कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले आईपीएल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। आईपीएल 10 का ओपनिंग मैच सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। आईपीएल के 10वें सीजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस बार भी टीवी सीरियल्स पर आईपीएल का तड़का भारी पड़ेगा। 47 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे और इन मैचों का आयोजन 10 स्थानों पर किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार, प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने को मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश के लिए खास बात यह है कि इस बार यानी आईपीएल के दसवें सीजन में उत्तर प्रदेश के 11 खिलाड़ी बड़े शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं दो मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में भी खेले जाएंगे। बता दें कि आईपीएल की पिछले सीजन में उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। सुरेश रैना गुजरात लायंस से, पीयूष चावला व कुलदीप यादव कोलकता नाइटराइडर्स से, प्रवीण कुमार गुजरात लायंस से, अंकित सिंह राजपूत कोलकाता नाइटराइडर्स से, भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद सनराइजर्स में पहले से ही हैं।

मेरठ के सौरभ कुमार, अलीगढ़ के रिंकू सिंह पहली बार आईपीएल खेंलेंगे। सौरभ को राइजिंग पुणे ने 10 लाख रुपये में और रिंकू सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब इतने ही पैसों में खरीदा है। यूपी के एकलव्य द्विवेदी सनराइजर्स की टीम से खेलेंगे। लखनऊ के अक्षदीप नाथ भी गुजरात लायंस से खेलेंगे। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आईपीएल 10 का पहला मैच 10 मई को गुजरात लॉयन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मध्य खेला जाएगा। वहीं इस ग्राउंड पर दूसरा मैच 13 मई को गुजरात लॉयन्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि गुजरात लॉयन्स के कप्तान यूपी के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना हैं।

जानिए कौन खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा

  • करन शर्मा (मेरठ) मुंबई इंडियंस
  • सौरभ कुमार (मेरठ) पुणे राइजर्स
  • अंकित सिंह (वाराणसी) कोलकाता नाइट राइडर्स
  • रिंकू सिंह (अलीगढ़) किंग्स इलेवन पंजाब
  • एकलव्य द्विवेदी (इलाहाबाद) सनराइजर्स हैदराबाद
  • अक्षदीप नाथ (लखनऊ) गुजरात लॉयंस
  • भुवनेश्वर कुमार (बुलंदशहर) सनराइजर्स हैदराबाद
  • सुरेश रैना (गाजियाबाद) गुजरात लॉयंस
  • पीयूष चावला (अलीगढ़) कोलकाता नाइटराइडर्स
  • प्रवीण कुमार (मेरठ) गुजरात लॉयंस
  • कुलदीप यादव (कानपुर) कोलकाता नाइट राइडर्स