Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेट दुनिया के दिग्गजों को इस गेंदबाज ने कर दिया हैरान

image

Jan 23, 2018

हाल ही में न्यूजीलैंड में राजस्थान के एक तेज गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये आईसीसीसी वर्ल्ड कप अंडर-19 में क्रिकेट दुनिया के दिग्गजों को हैरान कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में इस तेज गेंदबाज ने जिस रफ्तार से गेंद डाली, उसे देखकर क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरत में पड़ गए है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम कमलेश नागरकोटी है जिन्होंने वर्ल्ड कप अंडर-19 में 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। इस कामयाबी से कमलेश के पिता लच्छम सिंह और उनके परिवार वाले बेहद ही खुश है। इस पर जब कमलेश के पिता लच्छम सिंह से बात की तो उन्होनें बताया कि, कमलेश ने सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उस वक्त कमलेश के कोच सुरेंद्र सिंह राठौड़ आर्मी कैंट में आए थे। उन्होंने कमलेश को खेलते हुए देखा और कहा कि यह लड़का चटख है, यह कुछ बन सकता है।