Loading...
अभी-अभी:

जानिए 2017 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड किसके पास 

image

Dec 27, 2017

खेल। आज हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताऐंगें जिन्होनें इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। 
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इन्होने  2017 में 15 वनडे मैच खेले है़. इस गेंदबाज ने 2017 में 34 रन देकर 7 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ट्रेंट बोल्ट कुल 28 विकेट लिए है। 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज  लियाम फ्लंकेट ने 2017 में 18 वनडे मैचों में 36 विकेट भी झटके है। फ्लंकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन देकर 2 विकेट रहा है। ये इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। 
भारतीय टीम के स्टार और  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल 23 वनडे मैचों में  39 विकेट लिए है। 2017 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है। और भारतीय टीम के उभरते गेंदबाज है इसी के साथ कप्तान विराट की भी पहली पसंद बुमराह है । 
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज  ने 2017 में 16 वनडे मैचों मे  43 विकेट झटके है।  राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  18 रन देकर 7 विकेट है।अफगानिस्तान के राशिद बहुत ही अच्छे स्पिनर है और विकेट चटकाने में बहुत ही माहिर माने जाते है ।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने 2017 में 18 वनडे मैचाें में 45 विकेट झटके है। हसन अली का सर्वश्रेष्ठ 34 रन देकर 5 विकेट रहा है। वैसे तो पकिस्तान में अच्छे बॉलर है लेकिन हसन अली अभी के शानदार गेंदबाजों में से एक है।