Loading...
अभी-अभी:

बुमराह का पहला शिकार बना स्टार खिलाड़ी

image

Jan 6, 2018

भारत की सीमित ओवरों वाली टीम के नियमित सदस्य जसप्रीत बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी विशेष पहचान बनाने को तैयार हैं। आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरने के साथ ही भारत के 290 वें टेस्ट क्रिकेटर बने बुमराह ने सीमित ओवरों के मैचों की तरह ही टेस्ट में भी धमाकेदार शुरुआत की है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की तरह ही टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह ने अपना पहला शिकार स्टार खिलाड़ी को ही बनाया है। 24 वर्षीय के बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेजबान टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल किया। बुमराह पदार्पण मुकाबलों में स्टार खिलाडिय़ों का शिकार करने में माहिर हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में भी इसे दोहराया। बुमराह ने 2016 को टी-20 पदार्पण करते हुए डेविड वॉर्नर का विकेट झटका था। जबकि इसी वर्ष जनवरी में वनडे पहला विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में लिया था। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में बुमराह का पहला शिकार विराट कोहली बने थे। इसके साथ ही वह पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सहित कुछ विशेष क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सातवें भारतीय हैं। उनसे पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे (1992-93), डोडा गणेश (1996-97), वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता (2001-02) और जयदेव उनादकट (2010-11) ने भी दक्षिण अफ्रीका में ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।