Loading...
अभी-अभी:

सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाडी बने कुक

image

Dec 28, 2017

एलिस्टेयर कुक (244) के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 164 रन की बढ़त के साथ मैच पर शिकंजा कस दिया। कुक अपनी इस पारी के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचड्र्स की 1984 में खेली 208 रन की पारी को पीछे छोड़ा। इससे पहले उन्होंने इस मैदान पर इंग्लैंड की ओर से सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर के वाली हैमंड के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा जिन्होंने 1928 में यहां 200 रन बनाए थे। कुक इसी पारी के दौरान सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में भी छठे स्थान पर पहुंच गए। अपना 151वां टेस्ट खेल रहे कुक के नाम पर अब 11956 रन दर्ज हैं।