Loading...
अभी-अभी:

हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन

image

Jan 7, 2018

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारत की पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वापसी की उम्मीदें कायम हैं। हार्दिक पांड्या की (95 गेंदों पर 93 रन) की अर्धशतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार (86 गेंदों पर 25 रन) की पारी की मदद से भारत पहली पारी में 209 का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में दो विकेट केवल 65 रन पर ही निकालकर मैच में भारत की वापसी करवा दी है। अपनी पहली पारी में 286 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से 77 रन की बढ़त बनाई। उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 65 रन बनाए हैं। इस तरह से उसकी कुल बढ़त 142 रन की हो गई है। सही मायनों में खेल का दूसरा दिन पंड्या का नाम रहा। उन्होंने बेपरवाह बल्लेबाजी करके 14 चौके और एक छक्का लगाया और इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाकर दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने अब तक चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सहज शुरूआत की। एडेन मर्कराम (34) ने रन बनाने का बीड़ा उठाया जबकि पहली पारी में तीसरी गेंद पर आउट होने वाले डीन एल्गर (25) ने विकेट बचाए रखने को तरजीह दी। इन दोनों ने लगभग एक घंटे तक भारत को सफलता से वंचित रखा। आखिर में पांड्या ही भारत के बचाव में आगे आए जिन्होंने 11वें ओवर में दूसरे बदलाव के रूप में गेंद संभाली और अपने तीसरे ओवर में टीम को सफलता दिलाई।