Loading...
अभी-अभी:

पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी, हैदराबाद ने गवांए तीन ​विकेट

image

Apr 17, 2017

हैदराबाद। आईपीएल के सीजन 9 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले दो मैचों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में उसके लिए आज का मुकाबला बेहद अहम हो गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 10 के 19वें मैच में उसका सामना अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से है। मुकाबला जारी है। इन टीमों में समानता यह है कि दोनों ने ही जीत के साथ शुरुआत की थी और पहले दोनों मैच जीत लिए, लेकिन बाद के दो मैचों में दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा।

टॉस किंग्ल इलेवन के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने जीता है और फील्डिंग का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (52 रन, 44 गेंद) और दीपक हूडा (1) क्रीज पर हैं. वॉर्नर ने 45 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. पंजाब के खिलाफ यह उनकी लगातार पांचवीं फिफ्टी है. पिछले चार मैचों में उन्होंने 52, 59, 81, 58 रन बनाए थे. हैदराबाद ने पहला विकेट शिखर धवन के रूप में 25 रन पर खोया, दूसरा 50 रन पर हेनरिक्स (9) और फिर इसी स्कोर पर तीसरा विकेट युवराज सिंह (0) का खो दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई. अक्षर पटेल ने दो विकेट और मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया है. नमन ओझा ने 20 गेंदों में 34 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाए। केसी करियप्पा की पिटाई तो हुई, लेकिन 16वें ओवर में उनको सफलता मिल गई, जब उन्होंने नमन ओझा को 39 रन (20 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) को कीपर साहा के हाथों कैच करा दिया. इसमें सात रन बने. 17वें ओवर में व़र्नर ने 45 गेंदों में पंजाब के खिलाफ लगातार पांचवीं फिफ्टी लगाई।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की नियमित ओपनिंग जोड़ी ने की, जबकि पंजाब की ओर से गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने कमान संभाली और कसा हुआ ओवर करते हुए तीन रन ही दिए. दूसरा ओवर ईशांत शर्मा ने किया और छह रन खर्च किए. तीसरे ओवर में संदपी शर्मा की गेंद पर शिखर धवन ने पहली बाउंड्री लगाई और ओवर में नौ रन बनाए. चौथे ओवर में ईशांत की गेंदों पर सनराइजर्स एक बार फिर अधिक रन नहीं बना पाए. खाते में महज तीन रन ही जुड़े. पांचवें ओवर में रनगति कम होने का दबाव धवन पर पड़ा. उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर कीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा दिया. इस ओवर में चार रन बने. 5 ओवर बाद हैदराबाद- 25/1.

इस मैच में जो हैट्रिक तय है, वह ऐसी है जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी. जी हां यह हैट्रिक होगी हार की, क्योंकि दोनों ही टीमें लगातार दो-दो मैच हार चुकी हैं. दोनों टीमें ही जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश करेंगी. फिलहाल इनके 4-4 मैच में 2-2 जीत के साथ 4-4 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली, तो उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयन्स को हराया था. पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पहले दो मैच जीत लिए, लेकिन अगले दो मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स से हार गई. ऐसे में कोई भी टीम हारेगी, तो उसके नाम हार की हैट्रिक हो जाएगी.

हैदराबाद के पास जहां कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन की सलामी जोड़ी है, वहीं मध्यक्रम में युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज भी है. इतना ही नहीं हैदराबाद के पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक भी है. स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार, स्पिनर राशिद खान, आशीष नेहरा, बेन कटिंग, मुस्तफिजुर रहमान खास हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो इस बार उसकी टीम अधिक संतुलित नजर आ रही है. डेविड मिलर, इयोन मॉर्गन और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज उसके पास हैं, वहीं मोहित शर्मा और संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज हैं। वैसे हैदराबाद के पास य़ेक एडवांटेज और रहेगा. वह अपने होमग्राउंड पर ये मैच खेलेगी. उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद में 11 में से 1 मैच गंवाया है.

टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबादः शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हूडा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी.

किंग्स इलेवन पंजाबः हाशिम अमला, मनन वोहरा, ऋद्धिमान साहा, इयोन मॉर्गन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, केसी करियप्पा, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, संदीप शर्मा.