Sep 4, 2018
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मैच में जहां भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा साथ ही सीरीज़ भी गवानी पड़ी यहां पर भारत की तरफ से केवल कप्तान विराट और उपकप्तान रहाणे ही चल पाए इन दोनों के अलावा भारत के सभी बल्लेबाज़ मैदान पर ही टहलते नज़र आए जिसके बाद भारत यह मैच 60 रनों से हार गई।
भारत यह मैच भले ही हार गया हो लेकिन इसमें खास बात यह रही कि भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 46 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान भी अपने 4000 रन पूरे किये है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं विराट ने यह रन बनाने के लिए 65 पारिया खेली है इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का था, जिन्होंने 71 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे बता दें कि कप्तान विराट ने इस सीरीज में अब तक 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 544 रन बना लिए हैं।







