Loading...
अभी-अभी:

फ्लेमिंग ने कहा, पुणे की पिच के अनुरूप ढलने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत

image

Apr 29, 2018

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें मौजदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के मद्देनजर यहां की पिच के अनुरूप ढलने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि अब उनका घरेलू मैदान यही होगा।

चेन्नई की टीम अपने मूल घरेलू मैदान पर सिर्फ एक ही मैच खेल पाई थी क्योंकि आईपीएल आयोजकों ने कावेरी मुद्दे पर विरोध और मैच में बाधा की धमकियों के चलते सारे मैच यहां पुणे में कराने का फैसला किया जिससे वे घरेलू मैदान के फायदे को गंवा बैठी फ्लेमिंग ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पुणे की पिच का आदी होने के लिए वक्त की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा हमारे लिए सबसे बड़ी चीज यहां की पिच को जानना होगा क्योंकि यह चेन्नई की पिच जैसी नहीं है हमने ऐसी टीम चुनी थी जो चेन्नई में खेलती इसलिए हम भी इस पिच को उतना ही जानते हैं जितना अन्य खिलाड़ी।

उन्होंने कहा कि हमें घरेलू मैदान का फायदा उठाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। हमने आज भी कुछ सीखा और हमारे पास सिर्फ एक दिन है कि हम सुनिश्चित करें कि हमारे लिए सही संयोजन क्या होगा।