Loading...
अभी-अभी:

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जितने की कोशिश करुँगी : हिना सिद्धू

image

Jul 29, 2018

भारतीय महिला निशानेबाज हिना सिद्धू अपने पिछले एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाई थी लेकन अब उन्हें लगता है कि वह इस बार एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत सकती है आगामी एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेम्बांग में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होगा।

मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगी

हीना ने कहा मेरे पदक और प्रदर्शन में सुधार करने का यह एक और मौका है मैं पिछले एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीती थी मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगी और शायद स्वर्ण भी जीत सकती हूं हीना एशियाई खेलों में 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेगी लेकिन इन खेलों के बाद वह कोरिया में विश्व चैम्पिनयनशिप में 25 मीटर स्पर्धा में भी भाग लेंगी।

मैंने पिछले एशियन गेम्स से काफी मेहनत की है

विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर एक 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम की विदाई समारोह में कहा कि यह जरूरी नहीं प्रदर्शन में सुधार करने के बाद भी वह पदक जीते दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी निशानेबाज ने कहा कि पदक के अलावा आपका अच्छा प्रदर्शन करना बेहद मायने रखता है यही मैं करने की कोशिश भी करती हूं साथ ही हीना ने कहा कि मैंने पिछले एशियन गेम्स से काफी मेहनत की है।