Loading...
अभी-अभी:

भारत-इंग्लैंड के आखिरी मैच में बनेगा इतिहास, धर्मशाला टेस्ट में अश्विन और बेयरस्टो लगाएंगे खास 'शतक'

image

Feb 28, 2024

 Ravichandran Ashwin and Jonny Bairstow : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मैच पूरे हो चुके हैं। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए यह मैच काफी अहम होगा. इस धर्मशाला टेस्ट में दोनों खिलाड़ी एक खास 'शतक' पूरा करेंगे. धर्मशाला टेस्ट के जरिए दोनों खिलाड़ी 100वें टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे.

 

क्या बेयरस्टो को मिलेगा 100 वां टेस्ट खेलने का मौका?

 अश्विन और बेयरस्टो ने अब तक सीरीज के आखिरी चार मैच खेले हैं. हालांकि अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. ऐसे में यह लगभग तय है कि अश्विन धर्मशाला टेस्ट खेलेंगे. हालांकि, इंग्लैंड बेयरस्टो को अपना 100वां टेस्ट खेलने का मौका देना चाहेगा.

 

कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

 भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के चार मैचों के बाद रविचंद्रन अश्विन ने 30.41 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने चारों टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करके भी अपना योगदान दिया है. दूसरी ओर, बेयरस्टो भारत के खिलाफ खराब फॉर्म में हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 4 मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 21.25 की औसत से सिर्फ 170 रन बनाए हैं।

Report By:
Ankit Panthi