Loading...
अभी-अभी:

अब भारत पाकिस्तान एक ही मैदान में होंगे आमने सामने

image

Jan 26, 2018

आजकल एशिया उपमहाद्वीप में क्रिकेट का बुखार पूरे शबाब पर है चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान, इंग्‍लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुका है और गुरुवार को दो एशियाई टीमों भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होना है इस मुकाबले में जो जीतेगा, वह पाकिस्‍तान से फाइनल में खेलेगा। उल्लेखनीय है कि गेंदबाजों के आक्रमण से युवा भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है और आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। और यह शुभम गिल और अभिषेक शर्मा के कारण हुआ है। शुभम और अभिषेक पंजाब की अंडर-14 टीम के साथी है और उन्होंने मैदान पर भी अपना दोस्ती दिखाते हुए भारत को विपक्षी टीम के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 131 रन से बड़ी जीत दिला दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम हालांकि निर्धारित 50 ओवर तक नहीं खेल सकी और 49.2 ओवर में 265 पर ही ऑल आउट हो गयी। लेकिन बांग्लादेश के सामने उसने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य जरूर रखा जो 42.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी। भारत ने पाक को दी थी करारी शिकस्त गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से छह मैच खेले और उसे सभी में करारी शिकस्त दी है। मतलब इसमें उसका स्कोर 6-0 है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो इसमें टीम इंडिया ने पाक के साथ चार मैच खेले हैं और चारों में हराया है। दरअसल आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबलों में भारत ने ही पाक पर करारा वार किया है। और इस टूर्नामेंट में भी लीग मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को 124 रनों की करारी शिकस्‍त दी थी। रिकॉर्ड हुआ बराबरी का अगर भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा, तो एक बार फिर दबाव झेल जाने वाली टीम मैच पर कब्जा करेगी। आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बराबरी का हो गया है।