Loading...
अभी-अभी:

भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा मैच आज, भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी

image

Oct 27, 2018

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज पुणे में खेला जा रहा है इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को इस मैच के लिए टीम में वापिस बुलाया गया है, दोनों गेंदबाज़ चोटिल होने के कारण पहले दोनों वनडे में नहीं खेल पाए थे।

इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिल पाई है, उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 1 महीने बाद टीम में वापसी की है इसके साथ ही टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा की जगह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को टीम में शामिल किया है जबकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दो स्पिनर टीम में हैं।

भारत फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दी थी जबकि दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई था विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 321 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया था, लेकिन अंतिम गेंद पर दोनों टीमों के स्कोर बराबर होने के कारण मैच टाई हो गया था।