Loading...
अभी-अभी:

भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए तैयार

image

Nov 14, 2018

भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जानकारी के अनुसार बता दें कि एमसी मैरीकॉम के नेतृत्व में भारतीय दल राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार से शुरू हो रही वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा वहीं बता दें कि इस चैम्पियनशिप में 73 देशों की 300 मुक्केबाज 10 अलग-अलग भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करती दिखाई देंगी।

यह चैम्पियनशिप का 10वां संस्करण

दरअसल भारतीय खिलाड़ी इस चैंपिंयनशिप के लिए बहुत समय से तैयारियां कर रहे थे यहां बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले बुधवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी, यह आयोजन इस चैम्पियनशिप का 10वां संस्करण है इसके अलावा इसकी खास बात यह भी है कि इसमें स्कॉटलैंड, माल्टा, बांग्लादेश, केमैन आइलैंड, डीआर कोंगो, मोजाम्बीक, सिएरा लियोन और सोमालिया जैसे देश पहली बार खेल रहे हैं।

मुक्केबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कई देशों ने युवा और अनुभवी मुक्केबाज भेजे हैं, जो पहले भी प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं वहीं अब ये ओलम्पिक विजेताओं को भी कड़ी चुनौती देने का दम रखते हैं इसके साथ ही एशियाई देशों के अलावा अमेरिका, पोटरे रिको और कुछ यूरोपियन देशों की मुक्केबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि वे खुश हैं कि सभी मुक्केबाजों ने यहां अभ्यास सत्र के दौरान अच्छा समय बिताया है और उनकी ये जिम्मेदारी है कि वे खिलाड़ियों को वो सब सुविधाएं दें जो चैम्पियनशिप के लिए जरूरी हैं और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।