Loading...
अभी-अभी:

भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम थाईलैंड से हारी

image

Jul 6, 2018

भारत की अंडर -16 टीम गुरुवार को चीन के वेई नान सिटी में चल रहे चार देशों के हुआ शान कप सीएफए अंतरराष्ट्रीय युवा फुटबॉल टूर्नामेंट में थाईलैंड से 1-3 से हार गई भारत को 88 वें मिनट और 90 वें मिनट में ध्यान भटकने का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि थाईलैंड ने अंतिम तीन मिनट में इसका फायदा उठाते हुए दो गोल कर डाले।

भारतीय खिलाडिय़ों ने हालांकि मैच में तेज शुरुआत की और विपक्षी टीम के डिफेंस की परीक्षा ली नौवें मिनट में विक्रम प्रताप सिंह का शाट गोल से कुछ इंच से चूक गया 12 वें मिनट में रोहित दानु ने बाक्स के अंदर गिवसन को पास दिया लेकिन वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके भारत को सर्वश्रेष्ठ मौका 15 वें मिनट में मिला जब रोहित दानु का दनदनाता शाट विपक्षी गोलकीपर को चौंका गया हालांकि वह इसे रोकने में सफल रहे। 

थाईलैंड ने हालांकि 41 वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली लेकिन छोर बदलने के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और 48 वें मिनट में विक्रम की बदौलत 1-1 से बराबरी हासिल कर ली पांच मिनट बाद थाईलैंड के गोलकीपर की गलती से भारत बढ़त बना सकता था लेकिन वह जल्द ही उबरते हुए रिज डिमेलो के शाट को रोकने में कामयाब रहे थाईलैंड ने 88 वें और 90 वें मिनट में दो गोल कर शानदार जीत दर्ज की।

अब भारतीय अंडर-16 टीम शनिवार को टूर्नामेंट में अपने अंतिम मैच में डीपीआर कोरिया से भिड़ेगी उल्लेख है कि एएफसी अंडर -16 भारत की जूनियर टीम चार राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ सात अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।