Loading...
अभी-अभी:

कीवी हुए ढ़ेर नेपियर में जमकर दहाड़े शेर, शमी ने जड़ा अनोखा शतक

image

Jan 23, 2019

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया पहला वनडे मैच आखिरकार भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया भारत की जीत में सबसे अहम योगदान शमी, चहल और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रहा टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका यह फैसला भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया न्यूजीलैंड की टीम महज 38 ओवर खेलकर ही भारतीय टीम के सामने 157 रनों पर घुटने टेक बैठी।

कप्तान केन ने खेली 64 रनों की पारी

भारत की ओर से शमी ने 3 कुलदीप ने 4 चहल ने 2 और केदार जाधव ने 1 विकेट हासिल किया न्यूजीलैंड की शुरुआत भी काफी ख़राब रही और उसे शुरुआती लगातार दो झटके शमी ने ही दिए इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और वह अंततः 157 पर ढेर हुई उसकी ओर से कप्तान केन ने सबसे अधिक 64 रनों की पारी खेली।

कोहली ने बनाए 45 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी में सूरज की तेज रोशनी के कारण थोड़ी बाधा आई और फिर उसे 49 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य मिला जहां भारत ने धवन के नाबाद 75 और कोहली की 45 रनों की पारी के मदद से महज 34.5 ओवर में हासिल कर लिया।

शमी ने पूरा किया यह अनोखा शतक

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने नेपियर वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरते ही शमी की झोली में एक बड़ा रिकॉर्ड आ गया जैसे ही उन्होंने कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पवेलियन लौटाया इसी के साथ शमी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए शमी ने यह उपलब्धि अपने 56वें वनडे में हासिल की है जबकि इरफ़ान पठान ने 59वें वनडे में विकेटों का शतक पूरा किया था।