Loading...
अभी-अभी:

नडाल ने 50 सेट जीतने का तोड़ा रिकॉर्ड

image

May 12, 2018

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने एक सर्फेस पर लगातार 50 सेट जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है उन्होंने अमेरिका के जान मैकनरो का रिकॉर्ड तोड़ा है।

नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को तीसरे राउंड में 6-3, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफानल में पहुंचने के साथ यह नया रिकॉर्ड बना दिया मैकनरो के नाम लगातार 49 सेट जीतने का रिकॉर्ड था जो 1984 से चला आ रहा था नडाल की क्ले कोर्ट पर यह लगातार 21वीं जीत है।

अपने छठे मैड्रिड ओपन खिताब की तलाश में लगे नडाल का अंतिम आठ में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से मुकाबला होगा नडाल क्ले कोर्ट पर 11-11 बार मोंटे कार्लो मास्टर्स और बार्सिलोना ओपन का खिताब जीत चुके हैं।

इस बीच विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो हारकर बाहर हो गए डेल पोत्रो को सर्बिया के दुसान लाजोविच ने एक सेट से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 3-6, 6-4, 7-6 से पराजित किया लाजोविच का क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से मुकाबला होगा जिन्होंने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को 6-3, 7-6 से हराया।

पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविक को हराने वाले ब्रिटेन के काइल एडमंड ने विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली एडमंड का अगला मुकाबला कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव से होगा जिन्होंने हमवतन दिग्गज खिलाड़ी मिलोस राओनिक को 6-4, 6-4 से हराया।

अमेरिका के जॉन इस्नर उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को 6-7, 7-6, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं जहां उनकी भिड़ंत जर्मन खिलाड़ी एलेग्जेंडर ज्वरेव से होगी जिन्होंने अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से पराजित किया।