Loading...
अभी-अभी:

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 220 रनों का लक्ष्य, विलियमन ने मचाया धमाल

image

Feb 6, 2019

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टिम सेफर्ट और कप्तान केन विलियमसन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए बता दें टीम के ओपनर बल्लेबाजों से लेकर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया।

ऐसा रहा पूरा मुकाबला

टीम इंडिया के लगभग सभी गेंदबाज महंगे जरूर साबित हुए लेकिन सभी के खाते में विकेट जरूर आए हार्दिक पांड्या ने जहां दो विकेट चटकाए वहीं भुवी, खलील, क्रृणाल और युजवेंद्र को एक-एक विकेट मिला इसी के बाद दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेलने वाले मुनरो लॉन्ग ऑन पर खड़े विजय शंकर को अपना कैच थमा बैठे।

विलियमन ने मचाया धमाल

रनों की रफ्तार तेज करने में कप्तान विलियमन भी पीछे नहीं रहे विलियमसन ने मिशेल के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया हार्दिक पांड्या की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने डेरिल मिशेल (8) का तूफानी कैच लपका इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान विलियमसन (34) चहल की फिरकी में फंस गए चहल ने उन्हें हार्दिक पांड्या के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच आउट करवाया।