Loading...
अभी-अभी:

सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने की सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

image

Feb 6, 2019

अभिषेक सेमर - तख़तपुर  पुलिस ने सड़क में होने वाली दुर्घटनाओ में कमी लाने और  लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए  सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है 04 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले इस 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगो को पुलिस तरह तरह से जागरूक करेगी 30वे सड़क सुरक्षा सप्ताह  का प्रारंभ तखतपुर पुलिस और शहर के आम नागरिकों द्वारा शहर में बाइक रैली निकाल कर किया गया।

यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा

बाइक रैली थाने से निकलकर शहर के मुख्यमार्ग होते हुए बेलसरी और वापसी में सभी गली मोहल्लों से होते हुए पुनः थाने आकर रुका सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है जिसमे आज दितीय दिवस बाइक रैली निकाली गई है और आने वाले दिनों में नुक्कड़ नाटक, खुले मंच पर परिचर्चा, पम्पलेट पोस्टर आदि के माध्यम से लोगो को सड़क में यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानी और यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा।

तखतपुर का यह दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह

आज बाइक रैली के माध्यम से लोगो को हेलमेट के उपयोग के लिए जागरूक किया गया इस 30 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में तखतपुर के आम नागरिकों ने भी उत्साह से सहभागिता दी, क्योकि यह दूसरा अवसर है जब तखतपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।