Loading...
अभी-अभी:

पंकज आडवाणी ने बनाई एशियाई स्नूकर टूर के फाइनल में जगह, फाइनल में किया प्रवेश

image

Nov 1, 2018

भारत के चोटी के क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने मंगलवार को जिनान में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्रभावशाली जीत दर्ज करके एशियाई स्नूकर टूर के दूसरे चरण के फाइनल में प्रवेश किया है यहां बता दें कि पंकज आडवाणी भारत के लिए बिलियर्ड्स और स्नूकर में सबसे ज्यादा विश्व खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, उनके नाम 18 विश्व खिताब हैं बीते साल 2017 में भी पंकज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया था।

जानकारी के अनुसार बता दें कि पंकज आडवाणी ने पिछले महीने दोहा में पहले चरण में कांस्य पदक जीता था और जिसके बाद उन्होने अपने खेल में लगातार ही सुधार किया है आडवाणी अपने आखिरी और फाइनल मुकाबले में चीन के जु रेती से भिड़ेंगे अपने अहम मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने 5-1 (53-18, 53-31, 15-60, 75-0, 52-40, 80-17) से जीत दर्ज की है पंकज ने सेमीफाइनल के पहले चरण के विजेता पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद बिलाल को 5-1 (93-0, 5-56, 62-1, 42-34, 37-23, 85-4) से हराया है।

गौरतलब है कि पंकज स्नूकर के मास्टर खिलाड़ी हैं और उन्होने इस प्रतियोगिता में फाइनल में जगह बना ली है इसके अलावा बता दें कि पंकज आडवाणी की अगुआई में भारतीय टीम ने एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था।