Loading...
अभी-अभी:

विस्फोटक बल्लेबाज के डेब्यू सीजन दिल्ली-राजस्थान मैच में तीन खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

image

Mar 28, 2024

IPL 2024 DC VS RR: IPL 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे जयपुर(Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम(Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स(punjab kings) के खिलाफ हार के साथ आईपीएल 2024(IPL 2024) सीजन की शुरुआत करने वाली ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) की नजरें राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के खिलाफ जीत पर हैं। हालांकि, संजू सैमसन (Sanju Samson ) और यशस्वी जयसवाल(Yashasvi Jaiswal) राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के लिए पासा पलट सकते हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson )

राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson ) ने लखनऊ सुपरजायंट्स(Lucknow Supergiants) के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने नाबाद 82 रन बनाये. संजू (Sanju) ने इस दौरान 6 छक्के और 3 चौके लगाए. दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ राजस्थान (Rajasthan Royals) के लिए यह एक बदलाव होगा। सैमसन ने अब तक 153 IPL मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 3970 रन बनाए हैं.

यशस्वी जयसवाल(Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी जयसवाल(Yashasvi Jaiswal) राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals)  के प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने अब तक 38 IPL मैच खेले हैं और 1196 रन बनाए हैं। पिछले IPL सीजन में भी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. यह इस बार भी आरआर(RR) के लिए अहम हो सकता है. जयसवाल(Yashasvi Jaiswal) को जोस बटलर(jos buttler) के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स(Lucknow Supergiants) के खिलाफ 12 गेंदों पर 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

शाइ हॉप(Shai Hope)

शाइ हॉप(Shai Hope) दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के लिए कमाल कर सकते हैं. वह एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. शाइ हॉप (Shai Hope) ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाफ 33 रन बनाए थे. शाई होप(Shai Hope) का यह पहला IPL सीजन है. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया. 28 T-20 मैचों में शाइ हॉप (Shai Hope) ने 509 रन बनाए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Report By:
Author
ASHI SHARMA