Loading...
अभी-अभी:

मणिपुर में घुसे म्यांमार से 900 आतंकी, खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ाई सरकार की टेंशन!

image

Sep 21, 2024

Terrorists From: म्यांमार ने मणिपुर में प्रवेश किया: म्यांमार से मणिपुर में करीब 900 आतंकियों के घुसने की बड़ी खबर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ऐसी भी चर्चा है कि ये आतंकी राज्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियों द्वारा एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया.

मणिपुर में हाई अलर्ट

मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह भी खुफिया विभाग के दावे से सहमत हैं. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर हैं. म्यांमार से सटे पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अलर्ट पर सभी सुरक्षा बल

गौरतलब है कि यह कुकी समुदाय के प्रभुत्व वाला इलाका है. जानकारी के मुताबिक, म्यांमार में घुसे आतंकी ड्रोन चलाने में भी एक्सपर्ट हैं. खुफिया एजेंसियां की रिपोर्ट को सभी राज्य के सभी एसपी और पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया.

मणिपुर को फिर हिंसा में बदलने की तैयारी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये आतंकी 30-30 के ग्रुप में पूरे राज्य में फैलना चाहते हैं. ये आतंकी मैतेई बहुल इलाकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के बारे में कुलदीप सिंह ने कहा है कि यह 100 फीसदी सच्ची रिपोर्ट है. मणिपुर में 1 सितंबर के बाद से फिर एक बार हिंसा बढ़ गई है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA