Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी को खुली जान से मारने की धमकी, फिर भी बीजेपी- मोदी सरकार की रहस्यमयी चुप्पी!

image

Sep 21, 2024

Rahul Gandhi Threat : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में तथाकथित सिख विरोधी और आरक्षण विरोधी बयानों ने भारत में विवाद पैदा कर दिया है, भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कुछ नेताओं ने उन्हें जान से मारने या गंभीर रूप से घायल करने की धमकी दी है। .

शिवसेना विधायक ने राहुल की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा कर लोगों को राहुल पर हमला करने के लिए उकसाया है, लेकिन किसी को कुछ नहीं होता. भाजपा नेताओं के इन अलोकतांत्रिक और जंगली मानसिकता वाले कार्यों के खिलाफ मोदी सरकार और भाजपा पूरी तरह से चुप हैं। बीजेपी नेताओं के ऐसे बयानों की आलोचना भी नहीं कर रहे. इस वजह से चर्चा है कि बीजेपी नेतृत्व राहुल के खिलाफ असभ्य बयानों का समर्थन कर रहा है.

जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम घोषित किया गया

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना नेता और महाराष्ट्र विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है. गायकवाड़ ने कहा, 'राहुल गांधी देश से आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कांग्रेस का असली चेहरा दिखाया है. जो भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा. राहुल गांधी का भारत में आरक्षण खत्म करने की बात करना देश की जनता से सबसे बड़ा झूठ है।

पूर्व बीजेपी विधायक ने दी धमकी

राहुल के अमेरिका वाले बयान के बाद बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, अगर राहुल गांधी नहीं सुधरे और अपनी हरकतें बंद नहीं कीं तो उनका हाल भी उनकी दादी इंदिरा गांधी जैसा हो जाएगा. राहुल ने अमेरिका में भारत और सिखों का अपमान किया. विदेशी धरती पर हमारे देश का अपमान किया है और राहुल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'

राहुल गांधी को हत्या का इनाम मिलना चाहिए: रवनीत सिंह बिट्टू

बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को खत्म करने पर इनाम मिलने की बात भी कही. सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी देश के सबसे बड़े दुश्मन और आतंकवादी नंबर एक हैं. इन्हें ख़त्म करने पर इनाम मिलना चाहिए. राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं और न ही उन्हें भारत से प्यार है. यही कारण है कि राहुल बाहर जाते हैं और हर बात पर विरोधाभासी बयान देते हैं।'

जीभ काट कर जला देनी चाहिए: अनिल बोंडे

राज्यसभा सदस्य और बीजेपी नेता अनिल बॉन्ड ने राहुल की जीभ जलाने को लेकर विवादित टिप्पणी की. अनिल बॉन्ड ने कहा, 'आरक्षण पर बयान के बाद राहुल गांधी की जीभ जल जानी चाहिए. जब भी कोई विदेशी धरती पर बोले तो उसकी जीभ काट देने की बजाय जला देनी चाहिए. सिर्फ राहुल ही नहीं बल्कि बहुजन और बहुसंख्यक की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हर शख्स को जुबान पर रखना चाहिए.'

राहुल और केजरीवाल को खत्म करना चाहिए: रघुराज सिंह

उत्तर प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता रघुराज सिंह ने भी राहुल को आतंकवादी कहते हुए विवादित टिप्पणी की. सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी नंबर एक आतंकवादी हैं और अरविंद केजरीवाल नंबर दो आतंकवादी हैं, इसलिए दोनों को खत्म कर देना चाहिए.' राहुल गांधी भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी को भारत को लूटने के लिए इटली से लुटेरा बनाकर भेजा गया है.'

राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. राहुल गांधी एक संवैधानिक पदधारी हैं. राहुल गांधी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. उन्हें धमकी देने वालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया.

Report By:
Author
ASHI SHARMA