Loading...

रामधुन व भजनों से गुंजायमान हो रही अयोध्या, आशंकाओं को भक्तों ने निर्मूल साबित

image

Nov 7, 2019

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या रामजन्मभूमि विवाद में आने वाले फैसले की आशंकाओं के बीच चिंता, संशय में नहीं, बल्कि भक्ति में लीन नजर आ रही है। अयोध्या का माहौल धार्मिकता लिए हुए है रामधुन व भजनों से अयोध्या गुंजायमान हो रही है। कार्तिक परिक्रमा, पूर्णिमा मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं से साफ है कि आस्था एवं भक्ति के आगे समस्त दुश्वारियां बौनी साबित हो रही हैं। तमाम विपरीत संभावनाओं को दरकिनार कर लाखों श्रद्धालुओं ने चौदह कोसी परिक्रमा पूरी कर पंच कोसी परिक्रमा कर रहे हैं। अयोध्या फैसले को लेकर तमाम विपरीत आशंकाओं को परिक्रमा मेले में उमड़े लाखों भक्तों ने निर्मूल साबित कर दिया। आशंकाओं के ठीक विपरीत रामनगरी में आस्था एवं श्रद्धा का सागर हिलोरे लेते नजर आया। चौदहकोसी परिक्रमा पूरी कर करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई और मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

28 हजार 855 श्रद्धालुओं ने टेका रामलला के दरबार में माथा

अयोध्या तो धार्मिकता में मग्न है कौन कहता है कि यहां किसी तरह की तल्खी और तनाव है। रामलला के दरबार में  28 हजार 855 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। दीपोत्सव के बाद रामलला के दरबार में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। बीते मंगलवार को भी करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने रामजन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया था। इससे साबित होता है कि अयोध्या भक्ति एवं श्रद्धाभाव में डूबी हुई है। पहली पाली में जहां 9285 लेगों ने रामलला का दर्शन किया और दूसरी पाली में श्रद्धालुओं की संख्या दो गुना हो गई। दूसरी पाली में 19570 श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में श्रद्धा अर्पित की।