Loading...
अभी-अभी:

भाजपा मंत्री ने अर्दली से साफ़ करवाई सैंडिल तस्वीर हो रही तेजी से वायरल

image

Nov 15, 2018

एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी सरकारी गाड़ियों से लाल व नीली बत्ती हटाकर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ उसके ही मंत्री अपने अर्दली से सैंडिल साफ कराकर अपने वीआईपी होने का दम्भ दिखा रहे हैं दरअसल,  गुरुवार को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री व कुशीनगर के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज के पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे थे।

नहीं है विवाद होने का डर

इस दौरान उनके सैंडिल पर धूल व कुछ धब्बा लग गया तो उनके अर्दली ने अपनी जेब से लाल रुमाल निकलकर उसे उसे साफ किया तस्वीर में मंत्री बड़े इत्मिनान से अर्दली व कार्यकर्ता से सैंडिल साफ कराते दिखाई दे रहे हैं उनको इसका थोड़ा भी इल्म नहीं है कि सरेआम सैंडिल साफ करने पर क्या विवाद मचेगा।

वीडियो हुआ तेजी से वायरल

जब मंत्री से अर्दली द्वारा सैंडिल साफ कराने के बारे में पूछा गया तो वे पहले अटके और फिर पूरी तरह से अनजान बन गए, जब तक वे इसका जवाब देते कि उनके साथ मौजूद कार्यक्रम आयोजक ने कहा कि मंत्री ने लाल रुमाल से खुद सैंडिल साफ की है, अर्दली या कार्यकर्ता ने नहीं इस पर मंत्री ने भी हाँ में सिर हिला दिया, जबकि तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है कि अर्दली मंत्री की संदल साफ़ कर रहा है।