Jul 31, 2025
भोपाल में पशुओं के लिए अनोखा कदम: सितंबर 2025 से शुरू होगा Animal Blood Bank
Animal Blood Bank : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पशुओं के लिए एक अनूठी पहल होने जा रही है। सितंबर 2025 से भोपाल के राज्य पशु चिकित्सालय में देश का दूसरा सरकारी पशु ब्लड बैंक शुरू होगा। शुरुआत में कुत्तों, बिल्लियों और बकरियों जैसे छोटे जानवरों के लिए रक्त उपलब्ध होगा। बाद में बड़े जानवरों के लिए भी ब्लड की व्यवस्था की जाएगी। यह सुविधा पशुओं की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
देश का दूसरा सरकारी पशु ब्लड बैंक
भोपाल का यह ब्लड बैंक सरकारी क्षेत्र में चेन्नई के बाद दूसरा होगा। केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव के प्रयासों से इसकी शुरुआत हो रही है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और रूपरेखा तैयार की जा रही है। शुरुआत में छोटे जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली और बकरी के लिए रक्त एकत्र किया जाएगा। यह सुविधा पशु चिकित्सालय में इमरजेंसी मामलों में तुरंत रक्त उपलब्ध कराएगी।
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय
भोपाल का राज्य पशु चिकित्सालय मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पशु अस्पताल है, जहां रोजाना 200 से 400 मरीजों की ओपीडी होती है। यहां सर्जरी और प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन ब्लड बैंक न होने के कारण कई बार रक्त की कमी से पशुओं की जान जोखिम में पड़ जाती है। ब्लड बैंक शुरू होने से यह समस्या हल होगी। विभिन्न रक्त समूहों को एकत्र कर इमरजेंसी में उपयोग किया जाएगा।
स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा
पशु चिकित्सा संचालनालय के अधिकारियों के अनुसार, ब्लड बैंक शुरू होने के बाद पशुपालकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। पहले छोटे जानवरों के रक्त को एकत्र किया जाएगा, और भविष्य में बड़े जानवरों के लिए भी व्यवस्था होगी। यह कदम पशुओं की जान बचाने में क्रांतिकारी साबित होगा।