Loading...
अभी-अभी:

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में सामने आया प्रशस्ति पत्र देने का बड़ा फर्जीवाड़ा

image

Mar 13, 2020

लखनऊः उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बता दे कि वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का लेटर पैड बनाकर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत को प्रशस्ति पत्र देने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में मंत्री के निजी सचिव छोटेलाल ने हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस संबंध में एफआइआर दर्ज कराकर की गई कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर आरोप है कि मंत्री के संज्ञान में लाया गया है कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति तथा एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत को उनके लेटर पैड पर प्रशस्ति पत्र लिखा गया है, जिसे देखने पर पता चला कि वह पैड फर्जी है। लेटर पैड पर मंत्री के हस्ताक्षर भी नहीं हैं और न ही उस पत्र उनके कार्यालय से भेजा गया है। प्रशस्ति पत्र पर कमल का फूल बना है, जो मंत्री के शासकीय लेटर हेड पर नहीं होता है। यही नहीं लेटर हेड पर विभाग भी गलत अंकित किया गया था। इस प्रशस्ति पत्र को एम्स ऋषिकेश के निदेशक व केजीएमयू के पूर्व वीसी रविकांत ने फेसबुक पर भी अपलोड किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। कदृावर मंत्री से जुड़े हाईप्रोफाइल मामले पर फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।