Loading...
अभी-अभी:

भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

image

Sep 1, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल वाराणसी में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों समेत अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी शाम करीब छह बजे यहां आएंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं देर रात तक विकास कायों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

जन प्रतिनिधियों के साथ लेंगे बैठक

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अगले वर्ष 21 से 23 जनवरी को यहां प्रस्तावित 15वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगे सम्मेलन के मद्देनजर गंगा किनारे रामनगर क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण के लिए प्रस्तावित डोमरी गांव का भी वह दौरा करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिये गांव जायापुर एवं नागेपुर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे।

पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल का करेंगे दौरा

उन्होंने बताया कि योगी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर बड़ालालपुर के पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल का भी दौरा करेंगे। गौरतलब है कि मोदी ने गत वाराणसी दौरे के दौरान प्रवासी भारतीय सम्मेलन की घोषणा करते हुए यहां के निवासियों से भी विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयरियों में जुटने की अपील की थी।  योगी गत छह अगस्त को भी समीक्षा बैठक की थी जिसमें अधिकारियों को प्रवासी सम्मेलन के लिए जरूरी तैयारियां गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिये थे।