Aug 26, 2024
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कंगना ने दावा किया कि अगर किसानों का आंदोलन नहीं रोका गया होता तो पंजाब बांग्लादेश बन गया होता। कंगना ने बांग्लादेश में हो रहे विद्रोह की तुलना पंजाब के किसान आंदोलन से कर विवाद खड़ा कर दिया है.
इससे पहले कंगना ने यह कहकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की बात कही थी कि महिला किसान 100-200 रुपये लेकर धरने पर बैठती हैं. जिसके चलते कंगना ने एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया. उस विवाद को अभी कुछ ही समय बीता है कि अब कंगना ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान बड़ी प्लानिंग की गई थी, अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो पंजाब की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाती. कंगना ने यह भी दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान बलात्कार और हत्याएं हुईं।
कंगना इस समय संकट पर बनी अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच कंगना ने पंजाब और किसानों को लेकर ये बयान दिया है. कंगना के बयान से पंजाब में बीजेपी असमंजस की स्थिति में आ गई है. पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि ये कंगना का निजी बयान है, बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
उधर, कंगना के बयान से कांग्रेस नाराज हो गई है। कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने मांग की है कि कंगना पर एनएसए लगाया जाए और उन्हें असम की डिबुर्गर जेल भेजा जाए। वह आए दिन पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती रहती हैं, अब कंगना ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हुई हैं. चूंकि वह भाजपा के नेता हैं, इसलिए पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए।' वह पंजाब सरकार के समक्ष कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते थे।