Loading...
अभी-अभी:

कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ कुल 93 सबूत

image

Aug 26, 2024

HIGHLIGHTS:

 

  • सीबीआई की टीमों ने 15 जगहों पर छापेमारी की
  • आरोपी संजय का जेल में चार घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, फॉरेंसिक रिपोर्ट भी इसी हफ्ते आएगी
  • अस्पताल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप के घर पर सीबीआई ने 12 घंटे तक जांच की

KOLKATA: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई को कई सबूत मिले हैं. सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया है. साथ ही अस्पताल और कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी संजय रॉय के खिलाफ कई सबूत जुटाए गए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले से जुड़ी कुल 53 चीजों को सील कर दिया है.

पुलिस द्वारा जब्त किए गए इन सामानों में आरोपी संजय रॉय के कपड़े, घटना स्थल पर मिले ब्लूटूथ, सैंडल, मोबाइल आदि शामिल हैं. इसके अलावा घटना की रात आरोपी संजय राय के मोबाइल का लोकेशन भी ट्रेस किया गया है. जिसके मुताबिक, घटना वाले दिन संजय रॉय उस सेमिनार हॉल में मौजूद थे, जहां अस्पताल में रेप-हत्या की घटना हुई थी. पुलिस ने उसकी बाइक और हेलमेट भी जब्त कर लिया है. ये सभी सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे. जांच एजेंसी सीबीआई ने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट भी एक हफ्ते के अंदर आ सकती है. जो इस मामले में अहम भूमिका निभाएगी. राज्य फोरेंसिक विज्ञान विभाग ने अपराध स्थल से लगभग 40 सबूत एकत्र किए हैं। घटना स्थल से लिए गए खून के नमूने का मिलान संजय राय के खून से भी किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा कुल 93 साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं। जेल में सीबीआई ने संजय रॉय का लाई डिटेक्टर से टेस्ट किया. इस परीक्षण की पूरी प्रक्रिया करीब चार घंटे तक चली. जब अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर भी छापेमारी की थी. ये छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली. जबकि संदीप घोष के अन्य सहयोगी देवाशीष सोम और संजय वशिष्ठ के यहां भी छापेमारी की गयी. सीबीआई ने कुल 15 जगहों पर जांच की थी. पूर्व वाइस प्रिंसिपल अख्तर अली की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने ये छापेमारी की. सीबीआई ने संदीप घोष से कुल 100 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई टीम के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान काफी कुछ मिला है. जिसके बारे में मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

Report By:
Author
ASHI SHARMA