Loading...
अभी-अभी:

उप्र में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज आंधी और पानी की वजह से फसलें चौपट

image

Mar 14, 2020

लखनऊ: पहाड़ों पर बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। इसके साथ ही तेज आंधी और पानी की वजह से राज्य में अब तक 6 मौतें हो जाने की खबर हैं। आकाशीय बिजली गिरने से लखनऊ में दो और सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। सीतापुर में भी दो लोगों की जान गई है, जबकि खराब मौसम के कारण अयोध्या में हुए एक हादसे में भी एक आदमी की जान चले गई। यही नहीं अवध और तराई के कई जिलों में आंधी, ओला गिरने और बारिश होने की जानकारी मिली है। 

कई इलाकों में गुरुवार की रात से ही तेज बारिश

वहीं लखनऊ में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट बदली, आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान जाने की भी खबर है। जिले के कई इलाकों में गुरुवार की रात से ही तेज बारिश हो रही है। दिन में भी बदली छाई थी। बेमौसम बरसात ने किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया है। लखनऊ के पास सीतापुर में भी तेज हवाओं के साथ ओले गिरने और बारिश की जानकारी मिली है। इसके साथ ही सीतापुर में तेज आंधी और पानी की वजह से दो लोगों की जान चले गई है। वैसे जिले के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी क्षति हुई है। खासकर खेतों में खड़ी फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ी है।