Loading...
अभी-अभी:

आयुक्त मेरठ ने कहा, जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए

image

Apr 17, 2020

मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण व बचाव के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। एक और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड आदि बनाए जा रहे हैं। विभिन्न बैठकें प्रशासनिक स्तर पर आयोजित कर कार्यों की समीक्षा भी निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में कमिश्नरी सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल अनिता सी मेश्राम ने अधिकारियों के साथ बैठककर उन्हें निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें। आयुक्त ने कहा कि भोजन का वितरण प्रशासनिक स्तर से ही किया जाए ताकि उसमें डुप्लीकेसी ना हो। आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर डिलीवरी में सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि वह कचरे का प्रबंधन ठीक प्रकार से कराएं और कोरोना महामारी के संबंध में आम आदमी द्वारा उपयोग किए जा रहे मास्क का निस्तारण भी ठीक प्रकार से कराएं। आमजन को जागरूक करें कि वह मास्क का उपयोग के उपरांत उसको अलग रखते हुए बाद में नित्य कूड़ा देते समय कूड़ा उठाने वालों को दें।

होम क्वारंटाइंन किए गए लोगों की की जाये निगरानी

आयुक्त ने कहा कि कि जो लोग होम क्वारंटाइंन किए गए हैं, उनकी निगरानी की जाए तथा उनसे जो मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को वापस चले गए हैं, उनसे भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक फोन पर बराबर संपर्क में रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह किए जा रहे कार्यों के आंकड़ों को निरंतर अपडेट करते रहें तथा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक प्रकार से कराएं। आयुक्त ने कहा कि राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक प्रकार से हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सामुदायिक रसोई के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। यह सुनिश्चित किया जाए और भोजन वितरण में डुप्लीकेसी ना हो, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में ही भोजन का वितरण किया जाए ताकि खाने की बर्बादी भी ना हो सके।