Loading...
अभी-अभी:

ओवरटेक करते वक्त बस से टकराया तेल टैंकर, गमखवार हादसे में 4 की मौत, ओडिशा में तबाही

image

Aug 22, 2024

Ganjam Road Accident:ओडिशा के गंजम जिले में आज सुबह गमख्वार हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं. इस हादसे से ओडिशा में तबाही मच गई है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बरहामपुर मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। घायल यात्रियों में से कई की हालत गंभीर है.

कैसे हुआ ये भयानक हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा गंजम जिले के हिंजिली थाना क्षेत्र के सांबरज़ोल कंजुरू चौक पर हुआ. एक तेल टैंकर एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही यात्री बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। ये दोनों कारें सड़क किनारे चाय की दुकान तक गईं। इससे दुकान पर बैठे तीन लोगों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 20 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर बरहामपुर की ओर जा रही थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवानीपटना से खंभेश्वरी नामक यात्री बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर बरहामपुर जा रही थी. इसी दौरान ब्रह्मपुर से असिका जा रहे तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गयी.

ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था. राहत की बात यह है कि करीब 20 यात्री घायल हैं लेकिन ज्यादातर यात्री खतरे से बाहर हैं। कुछ की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज बरहामपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA