Loading...
अभी-अभी:

राम मंदिर परिसर में तैनात पीएसी जवान को लगी गोली, राइफल साफ करते वक्त हुई फायरिंग.

image

Mar 27, 2024

अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शुरू की जांच

अयोध्या का अति संवेदनशील राम मंदिर परिसर मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवान घायल हो गया। उनके सीने में गोली मारी गई थी. सूचना मिलते ही परिसर में मौजूद अधिकारियों ने घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी ने पूरी घटना को दुखद बताया.

घटना से परिसर में मच गई अफरा-तफरी

घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है. बता दें कि पुलिसकर्मियों को गोलियों की आवाज सुनाई दी. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो 32वीं बटालियन के पीएसी जवान राम प्रसाद खून से लथपथ पड़े थे। यह देख परिसर में अफरा-तफरी मच गई। एसपी सुरक्षा पंकज पांडे ने घायल जवान को तुरंत श्रीराम अस्पताल पहुंचाया।

राइफल साफ करते समय हुई थी फायरिंग

डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। एक्स-रे से पता चला कि गोली सीने के बायीं ओर लगी है। रामजन्मभूमि थाने के एसओ देवेन्द्र पांडे ने बताया कि जवान रामप्रसाद अपनी एके-47 राइफल साफ कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Report By:
Author
ASHI SHARMA