Loading...
अभी-अभी:

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच मौजपुर में दो गुटों के बीच पथराव

image

Feb 24, 2020

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच बीते रविवार को अलीगढ़ में दो जगह ऊपरकोट, शाहजमाल और देहलीगेट इलाके में उपद्रव मच गया था। जिसमें सबसे पहले देहलीगेट में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल के पास पत्थरबाजी की। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर मामला शांत करने की कोशिश भी की। विरोध के चलते शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया। यह दिल्ली के जाफराबाद के पास मौजपुर में दो गुटों के बीच पथराव हुआ था।

प्रदर्शनकारी युवकों ने ट्रांसफार्मर को लगाई आग

पहले अलीगढ़ में सीएए के विरोध प्रदर्शन में ऊपरकोट क्षेत्र में हुई थी। यहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ में सम्मलित कुछ युवकों ने पुलिस की जीप पर पथराव किया और ट्रांसफार्मर को आग भी लगा दी। जिसके पश्चात् पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। वहीं, अलीगढ़ डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि- सबकुछ सामान्य स्थिति में था। बीते शनिवार को भी जामा मस्जिद के इमाम से बात की जा चुकी थी। परन्तु, रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। उनकी पहचान की जा रही है। सार्वजनिक संपति को जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति उपद्रवियों से की जाएगी।

हाथों में तिरंगा लेकर लगा रही आजादी के नारे

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार सीएए को वापस नहीं लेती है, यह प्रदर्शन जारी रहेगा। मौजपुर में पथराव के पश्चात् बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएए के समर्थन में धरना प्रारम्भ कर दिया, जो कि कुछ देर पश्चात् खत्म भी हो चुका है। वहीं, महिलाओं ने चेतावनी देते हुए बताया कि जाफराबाद-शाहीनबाग से आने वाले तीन दिन में सड़कें खाली नहीं कराई गईं तो हम फिर प्रदर्शन प्रारम्भ करेंगे। महिलाओं के प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जाफराबाद स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनों के रुकने पर रोक लगा दी है। वहीं, मेट्रो स्टेशन में आने-जाने के गेट बंद कर दिए थे। इसी के साथ सलीमपुर को यमुना विहार और मौजपुर से जोड़ने वाली सड़कें भी बंद हो चुकी हैं। प्रदर्शनकारी महिलाएं हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के नारे लगा रही हैं।