Loading...
अभी-अभी:

Yogi Adityanath के फैसले की हर तरफ चर्चा , अब Actor Sonu Sood और Kangana ने भी रियेक्ट किया

image

Jul 20, 2024

उत्तर प्रदेश की योगी अदित्यनाथ सरकार ने एक आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार अब प्रदेश में जो दुकाने है , होटल है उसके बहार दुकानदार का पूरा नाम लिखा होना चाहिए. इसे सीधे तौर पर ऐसे समझा जा सकता है जैसे जो घर के बहार नेमप्लेट लगी रहती है वैसे ही अब दुकानों के बहार भी लगी होनी चाहिए जिससे दुकानदार की पहचान हो सके.

 

विवादों में आया फैसला

22 जुलाई से सावन का महीना शुरु होने वाला है. ऐसे में कावंड यात्री अपने आस्था लिए हरिद्वार निकल पड़ते है. रास्ते भर जूमते-नाचते वो अपनी इस यात्रा का आनंद लेते है. ऐसे मे उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय ले लिया है की जो भी दुकाने कावंडियो के रास्ते में पड़ेंगी उनपर व्यवस्थित रुप से दुकान के मालिक का नाम लिखा होना चाहिए. सीएमओ के मुताबिक यहां कांवड यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने को इस फैसले को लिया गया है. इस फैसले के अनुसार सिर्फ दुकाने ही नहीं बल्की जो ठेले भी रास्ते में पड़ेंगे उन पर भी नेमप्लेट होना अनिवार्य है.

 

योगी सरकार के इस फैसले से सहमत है मंत्री कपिल देव अग्रवाल

उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस फैसले का स्वागत और बचाव दोनो किया है. उनका कहना है की जब कांवडियें हरिद्वार जाते है , तब रास्ते में मुजफ्फरनगर भी पड़ता है. यहां पर उन्हे भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां पर कुछ लोग अपनी अपनी दुकानों का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रख लेते है , लेकिन , इन्हे चलाने वाले मुस्लिम होते है. इस बात से कोई परेशानी नहीं की वो मुस्लिम है पर दिक्कत यहां आती है जब वह दुकान पर नॉनवेज भी बेंचने लगते है. अब हिंदू धर्म के नाम पर दुकानो का नाम रख लेना और फिर नॉनवेज़ बेचना. इसमें सब को अपत्ति होती है.

 

विपक्ष ने भी सरकार को सुनाया

जैसे ही यूपी सरकार ने फैसला लिया वैसे ही विपक्ष ने सरकार को घेरना चालू किया. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने इसे भेदभावपूर्ण फैसला करार देते हुए कहा की यूपी सरकार देश में मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है. वहीं , समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश ने भी इस आदेश को सामाजिक अपराध बताते हुए अदालत से मामले का संज्ञान लेने को कहा.  

एक्टर सोनू सूद ने भी रियेक्ट किया

दुकानो और ठेलो के आगे नेमप्लेट लगाने वाले यूपी सरकार के आदेश पर फिल्म एक्टर सोनू सूद ने भी रियेक्ट किया है. सोनू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है की “हर दुकान पर केवल एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता”

 

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद की पोस्ट पर रियेक्ट किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना ने भी सोनू के पोस्ट पर रियेक्ट करते हुए लिखा की , हलाल को मानवता से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए.  

 

Report By:
Devashish Upadhyay.