Loading...
अभी-अभी:

ॐ की आकृति के समान दिखेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पहला सैनिक स्कूल

image

Feb 6, 2024

देश में पहला सैनिक स्कूल बनाने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) जिसकी आकृति ॐ के सामान होगी दरअसल केंद्र सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साझेदारी से ये स्कूल खोलने जा रही है, जिसमें देशभर में 21 सैनिक स्कूलों को स्वीकृति मिली है, जिसमें से एमपी में पहले सैनिक स्कूल का भूमि पूजन भी होगया है बता दें कि 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होंगे। संभावना है कि इसी समय संघ का पहला निजी सैनिक स्कूल तैयार हो जाएगा। ये स्कूल मध्य प्रदेश के बुधनी तहसील में ग्राम भाग बगवाड़ा मैं बन रहा है सैनिक स्कूल पवित्र नर्मदा नदी और नेशनल हाईवे 46 के पास विशाल जंगल और पर्वत शृंखलाओं बीच होगा इस इमारत की बुनियाद नव-ग्रह वास्तु शास्त्र और कई सांस्कृतिक मूल्यों पर रखी जाएगी ये विद्यालय लगभग 40 एकड़ में बनेगा  बिल्डिंग का क्षेत्रफल 24 हज़ार 500 स्क्वायर (Square) के आस-पास रहेगा इसके अंदर स्पोर्ट्स ग्राउंड , हॉकी पोर्ट , घुड़सवारी के लिए मैदान , स्विमिंग पुल , शूटिंग रेंज बनाई जाएगी इसके अलावा पूर्व दिशा में भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा इसके अंदर 1000  संख्या की बैठक व्यवस्था के लिए सभागार बनाया जाएगा परिसर के अंदर आधुनिक शिक्षा की सुविधा दी जाएगी सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए सर्व-सुविधायुक्त जिम बनाई जाएगी यहाँ पर प्राकृतिक दृश्यों के साथ कक्षाएं संचालित होगी ये इमारत सौर ऊर्जा से संचालित होगी ,प्राचीन गुरुकुलों की तरह विद्यार्थियों को शिक्षा और मार्गदर्शन देने का प्रयास किया जाएगा इस सैनिक स्कूल का नाम सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल होगा ।

विद्या भारती करेगा संचालन

सैनिक स्कूल की कमान विद्या भारती संस्थान के हाथ में रहेगा। विद्या भारती संस्थान संघ का अनुशांगिक संगठन है, जो देशभर में सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से स्कूलों का संचालन करता है।