Feb 21, 2024
MP news - : मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने 2023–24 का शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है , प्रारंभिक शिक्षा का जिला रिपोर्ट कार्ड शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जारी किया। इस प्रारंभिक शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड में मध्य प्रदेश में शिक्षा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये,रिपोर्ट के अनुसार बड़े शहरों में शिक्षा का स्तर काफी गिरा है, वहीं छोटे ज़िलों ने अपना शिक्षा का स्तर बढ़ाया है ...जहाँ इंदौर स्वच्छता में सबसे आगे हुआ करता है.. वहीं प्रारंभिक शिक्षा में इंदौर काफ़ी ज़्यादा पिछड़ा हुआ है..पिछले साल की तुलना में इंदौर जिले की रैंकिंग में 19 अंकों की कमी आई है. पिछले साल इंदौर 29 वीं रैंक पर था,और इस साल इंदौर की रैंक 48 वीं है, ऐसा ही कुछ हाल प्रदेश की राजधानी भोपाल का भी है जहाँ से पूरे प्रदेश का भविष्य तय किया जाता है ..वहां भी प्रारंभिक शिक्षा का स्तर पिछड़ चुका है..
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने मंत्रालय में समग्र शिक्षा अभियान की प्रारंभिक शिक्षा की रिपोर्ट जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि भोपाल, इंदौर जैसे शहर शिक्षा में पिछड़ रहे हैं...
इन स्कूल में हुए सबसे ज़्यादा नामांकन -
जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर में सबसे ज़्यादा 15.8% बच्चों का नामांकन दर्ज हुआ , उसके बाद दूसरे स्थान पर शहडोल में 15.7% सबसे ज़्यादा नामांकन बच्चों के दाख़िल हुए इसके साथ ही नर्मदापुरम तीसरे स्थान पर नामांकन दाख़िल करने की सूची में शामिल हुआ… वहीं दूसरी और स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप के ज़िले का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया..
सीखने ,परिणाम और गुणवत्ता के आधार पर इन ज़िलों ने मारी बाज़ी -
रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज़्यादा प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता और सीखने के लिए जबलपुर ने 14.6% के साथ पहला स्थान पाया , दूसरे स्थान पर नर्मदापुरम 13.9% के साथ रहा , वहीं दूसरी मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर 11. 6 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे दसवें स्थान पर रही...
रिपोर्ट का पैमाना -
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी की गई प्रारंभिक शिक्षा रिपोर्ट का पैमाना कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यालयों के आधार पर तय किया गया है इसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि स्कूल में बच्चों का नामांकन कितने प्रतिशत हुआ है कितने प्रतिशत ठहराव हुआ है इन स्कूलों में शिक्षा का परिणाम और गुणवत्ता इस हाल में हैं, शिक्षकों का विकास, अधोसंरचना ,सुविधाएँ सुशासन ,वित्तीय प्रबंधन, सामानता जैसे आधार पर इन स्कूलों की रैंकिंग रिपोर्ट तैयार की गई है इसके साथ ही इसके साथ ही हॉस्टल की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा गया है और उनके हालत भी रिपोर्ट में बताए गए हैं..
- राज्य सरकार द्वारा जारी की गई प्रारंभिक शिक्षा की रिपोर्ट में टॉप टेन की सूची -
छतरपुर,खंडवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा,नरसिंहपुर ,बालाघाट, दमोह, शाजापुर, दतिया, सिवनी ,जारी की गई रिपोर्ट के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा की रिपोर्ट में टॉप टेन की सूची में छतरपुर जिला अव्वल आया है। इसे पहली रैंक मिली है..
- राज्य सरकार द्वारा जारी की गई प्रारंभिक शिक्षा की रिपोर्ट पिछड़े टॉप टेन की सूची -
भोपाल, सागर, श्योपुर, गुना, उमरिया, इंदौर, बडवानी, रतलाम, झाबुआ और धार
