Loading...
अभी-अभी:

ऑटोमोबाइल कंपनियों में टाटा मोटर्स ने पेश किया नई सेडान टिगोर पेश

image

Mar 29, 2017

देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने अपनी नई सेडान टिगोर पेश की है. इसकी शुरुआती कीमत 4.7 लाख रूपए रखी गई है. कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट पेश किया है। टिगोर टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है. इंटारियर्स की बात करें तो इसमें एयर कंडीशनिंग,पावर स्टीयरिंग,ड्राइव मोड,एलईडी टेल-लैंप इंसर्ट.कनेक्टनेक्सट इंफोटेनमेंट सिस्टमरिमोट लॉकिंग. एबीएस,रियर पार्किंग सेंसर्स,ड्राइव सीट हाइट अडजस्ट,पावर विंडो,इलेक्ट्रिक अडजस्ट विंग मिरर्स और मल्टीफंक्‍शन स्टीयरिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से बांटे गए हैं। लुक की बात करें तो टिगोर की लम्बाई 3992 एमएम है, यह टियागो हैचबैक से 246 एमएम ज्यादा लम्बी है. चौड़ाई में यह टियागो से 30 एमएम ज्यादा चौड़ी और ऊंचाई में 2 एमएम ज्यादा ऊंची है. इसके व्हीलबेस को भी बढ़ाया है, टियागो का व्हीलबेस 2400 एमएम का है, जबकि टिगोर का व्हील 2450 एमएम का है। यह सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में मिलेगी. इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 85 PS की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है वहीं 1.05लीटर वाला डीजल इंजन 70 PS की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है. दोनों इंजन में दोरह के ड्राइविंग मोड से लैस है जिनमें इको और सिटी मोड शामिल हैं। इसका मुकाबला मारुतु सुजूकी स्विफ्ट डिजायर, वोल्क्स वैगन एमियो, होंडा अमेज, और फोर्ड फिगो एस्प्यार जैसे कारों से होगा।
पेट्रोल वैरिएंट
XE - Rs 4.7 lakh
XT - Rs 5.41 lakh
XZ - Rs 5.9 lakh
XZ (O) - Rs 6.19 lakh
डीजल वैरिएंट
XE - Rs 5.6 lakh
XT - Rs 6.31 lakh
XZ - Rs 6.8 lakh
XZ (O) - Rs 7.09 lakh