Loading...
अभी-अभी:

कटनी हवाला कांड में नियम और प्रक्रिया के अनुसार होगी कार्रवाई : गेहलोत

image

Jan 27, 2017

देवास। कटनी हवाला कांड मामले में कटनी हवाला कांड ही कार्रवाई की जाएगी। ये बात केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान कही। गेहलोत ने कटनी में हुए हवाला काण्ड मामले पर मंत्री संजय पाठक को लेकर कहा कि शिवराज सिंह और उनके मंत्री गण कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं । इस तरह की जब बातें आती हैं तो नियम प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई होती है । इसमें भी कार्रवाई होगी । वहीँ जो प्राररम्भिक जानकारी मिल रही है उसके अनुसार हवाला या बेईमानी भृष्टाचार की बात सामने नहीं आ रही है।

यूपी और पंजाब चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 5 राज्यों के चुनावों में अपने दम पर या सहयोगियों के साथ सरकार बनेगी । मणिपुर में भी इस बार हमारी सरकार बनेगी।दिव्यांग नीति को लेकर मप्र और छग सरकार की तारीफ़ करते हुए थावरचंद गेहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार पहले 3 प्रतिशत आरक्षण देती है अब वो 4 प्रतिशत हो जाएगा वहीं मप्र और छग सरकार पहले से ही 6 प्रतिशत आरक्षण दिव्यांगों को देती है जो अब बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगा । जिससे दिव्यांगों को लाभ मिलेगा । यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की जीत के भय के कारण यह गठबंधन किया गया है जो असफल सिद्ध होगा ।