Loading...
अभी-अभी:

ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ चंदा कोचर को मिला 7.85 करोड़ का पैकेज

image

May 28, 2017

नई दिल्ली। देश के सबसे बडे़ प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ चंदा कोचर को बीते वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 7.85 करोड़ रुपए कुल पैकेज मिला। उनके वेतन पैकेज में पिछले साल के मुकाबले करीब 64 फीसदी का इजाफा हुआ है। दैनिक आधार पर गणना की जाए तो उन्होंने 2.18 लाख रुपए प्रतिदिन वेतन मिला।

31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कोचर का मूल वेतन 15 फीसदी बढ़कर 2.67 करोड़ रुपए हो गया। आलोच्य वर्ष के दौरान उन्हें 2.2 करोड़ रुपए होम परफोर्मेस बोनस मिला। कमजोर वित्तीय नतीजों के चलते उन्हें वर्ष 2015-16 के दौरान बोनस नहीं मिला था। उस दौरान उनकी कुल सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) 4.79 करोड़ रुपए थी। इसमें 2.32 करोड़ रुपए मूल वेतन शामिल था। उनके कुल पैकेज में रिटायरमेंट लाभ भी शामिल हैं। अन्य लाभों में साज-सज्जा युक्त आवास, गैस, बिजली व पानी कनेक्शन, फर्निशिंग, क्लब फीस, ग्रुप इंश्योरेंस, कंपनी कार, आवास पर टेलीफोन, लीव ट्रैवल कंसेशन [एलटीसी] और पीएफ भी शामिल है।