Nov 17, 2016
विजाग में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पहला विकट गिर चुका है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुआर्ट ब्रॉड ने आउट किया। मुरली विजय (20) चेतेश्वर पुजारा (2) के स्कोर पर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं।
भारत ने टॉस जीता
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दोनों ही टीमों के बीच ये सीरीज का ये दूसरा मैच है. राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं, ये जयंत का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच है. वहीं इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है।
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी पिच
विशाखापटनम की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की थी. उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से भारतीय स्पिन गेंदबाज इस टर्निंग विकेट पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भी भारी पड़ेगें. विजाग का विकेट स्पिनरों की हमेशा मदद करता है और इसमें दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होगा.
विराट कोहली का 50वां टेस्ट मैच
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का ये 50वां टेस्ट मैच है. एक बार फिर उनसे इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. कोहली ने अबतक 49 टेस्ट मैच खेले हैं और 3643 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 13 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. कप्तान कोहली के नाम टेस्ट मैच में दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 211 रन है।
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जयंत यादव।
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।