Loading...
अभी-अभी:

बैंक कैशियर को किडनेप करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

image

Sep 24, 2016

झांसी। शहर में जुलाई माह में हुए बैंक कैशियर अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आपरहण करने वाली महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पेशे से डॉक्टर है और ग्वालियर पॉश इलाके सिटी सेंटर की रहने वाली है। आरोपी महिला ने मुरैना गैंगस्टर बंसी शर्मा के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल, शहर में बीती 22 जुलाई को समथर इलाके के चौपड़ा बाजार निवासी बैंक कैशियर मयंक गांधी का अपहरण हुआ था। बंधक मयंक के परिजनों ने उसे छुड़ाने के लिए धौलपुर स्टेशन के पास गैंग को 35 लाख की फिरौती देकर मुक्त कराया था। इसी दौरान पुलिस को सुराग लगा कि वारदात को अंजाम देने वालों में ग्वालियर व मुरैना के लोग शामिल है। इनका सरगना शातिर बदमाश व गैंगस्टर बंसी शर्मा है। जो पहले भी कई सनसनीखेज अपहरण की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

इसके बाद तुरंत बाद झांसी पुलिस ने समथर थाना क्षेत्र के छेवटा जंगल में सुबह घेराबंदी कर ग्वालियर की लेडी डॉक्टर प्रिया गुप्ता, मुरैना बंटी शर्मा, संदीप शर्मा, राजगढ़ के आदित्य सोनी और लोहागढ़ समथर के रहने वाले नरेन्द्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से फिरौती की रकम के 10.52 लाख रुपए नकद, दो  पिस्टल, एक राइफल , एक कट्टा व बोलेरो जीप बरामद किए गए है।पुलिस के मुताबिक, आदित्य सोनी व प्रिया पैसों के लालच में बंसी शर्मा के नेटवर्क में आए थे। प्रिया आयुर्वेदिक डॉक्टर है। वही आदित्य मॉडलिंग करता था।