Loading...
अभी-अभी:

SCO शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग से मिले पीएम मोदी

image

Jun 9, 2017

अस्ताना। शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मिलने की खबरों के बाद शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और पड़ोसी देश के मुखिया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। पीएम मोदी ने SCO में भारत की पूर्ण सदस्यता के समर्थन के लिए चीन का धन्यवाद भी किया। बैठक में दोनों देशों के कई अधिकारी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच करीब आठ महीने बाद कोई औपचारिक मुलाकात हुई है।

पीएम मोदी ने इस मुलाकात को अच्छा अवसर बताया। उन्होंने कहा, ' हमें खुशी है कि हमें मुलाकात का अवसर मिला। दोनों देशों की जनता विशेष रूप से हमारे युवा वर्ग भविष्य के प्रति आशावादी सोच रखते हैं। भारत ने कई सुधार किए हैं और उसका सकारात्मक प्रभाव भारत पर पड़ रहा है।' बता दें कि भारत और चीन के बीच एनएसजी सदस्यता, चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा, पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अरुणाचल प्रदेश समेत कई मुद्दों पर मतभेद हैं।