Loading...
अभी-अभी:

भगवान ने धन नहीं दिया तो मंदिर में चोरी करने लगे चोर : खुलासा

image

Feb 1, 2017

रतलाम। नामली के पास पल्दुना फंटा स्थित हृदयेश्वर मंदिर में दानपात्र से रुपए चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।आरोपियों ने पुलिस को बताया भगवान ने हमें धन नहीं दिया इसलिए मंदिरों में चोरी करने लगे। चोरों को पकड़ने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। 21 जनवरी को हृदयेश्वर महादेव मंदिर का दानपात्र गेती से तोड़कर चोर रुपए ले गए थे। चोरी की वारदात मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया अमलेटा फंटे से आरोपी दशरथ पिता मांगीलाल (38) निवासी घटवास तथा कमलसिंह पिता भंवरसिंह सोंधिया (31) निवासी साबाखेड़ा (मंदसौर) को गिरफ्तार किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को 2 फरवरी तक रिमांड पर पुलिस को सौंपने के आदेश दिए। आरोपी दशरथ के पिपलौदा स्थित किराये के मकान से चोरी की दो बाइक भी जब्त की। ये बाइक प्रतापगढ़ (राजस्थान) और हर्कियाखाल (नीमच) से चुराई थी। मंदिर में चोरी करने के लिए दोनों चोरी की बाइक पर ही आए थे। इन्हें मिलेगा इनाम- चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल टीआई विजय विश्वकर्मा, अशोक दीक्षित, जगदीश यादव, राजसिंह, को एसपी अमित सिंह ने इनाम देने की घोषणा की।

आंतरीमाता मंदिर में मिले थे टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया आरोपी दशरथ रतलाम का और कमलसिंह मंदसौर जिले का निवासी है। नीमच के आंतरीमाता मंदिर में इनकी मुलाकात हुई और दोनों साथ में चोरी करने लगे। आरोपी कमलसिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है। मंदसौर के नाहरगढ़ थाने में उसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के चार और ज्यादती का एक मामला दर्ज है। आरोपी दशरथ का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रहे हैं।