Loading...
अभी-अभी:

टैक्स सिस्टम की बेहतरी वाला है बजट : एक्सपर्टस

image

Feb 1, 2017

जबलपुर। केंद्रिय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चौथा बजट पेश किया। जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया। ये पहली बार ऐसा हुआ जब रेल बजट भी साथ में पेश किया गया। वित्त मंत्री ने बजट में मध्य-वर्ग को राहत देते हुए 3 लाख रुपये की इनकम को टैक्स की श्रेणी से बाहर रखा है। वहीं, 5 लाख तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। राजनीतिक पार्टियों के चंदे पर भी उनका फैसला ऐतिहासिक कदम कहा जा रहा है। बजट को जहां किसी ने बेहतर बताया है तो वहीं कुछ की आस टूटी है। आइए यहां जानते हैं बजट को लेकर एक्सपर्टस ने क्या कहा...

व्यवस्थित बजट
व्यवस्थित बजट आया है। सभी छोटे व्यापारी चाहते थे कि इनकम टैक्स का समीकरण हो जो बहुत हद तक किया है। उद्योग, व्यापार के लोगों को टैक्स रिफॉर्म में लाने का प्रयास किया है। बजट में वित्तमंत्री ने प्रयास किया है कि लोग ज्यादा टैक्स सिस्टम के अंदर आसानी से आएं। बजट में भ्रष्ट व्यवस्था को रोक लगाने के लिए बेहतर कदम उठाए गए हैं।

छोटे व्यापारियों को भी लाभ
मुद्रा योजना में एक लाख 22 हजार करोड़ का प्रावधान बढ़ाया गया। इससे छोटे व्यापारियों को भी लाभ प्राप्त होगा। जीएसटी में कस्टम और एक्साइज की दर को यथावत रखा गया। एफडीआई को और ज्यादा परिभाषित किया जाता। किन सेक्टर्स में लाना है। डिफेंस क्लस्टर को चिंहित करके और डिटेल में बताते तो बेहतर होता।
- हिमांशु खरे, उपाध्यक्ष जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स
- प्रेम दुबे, चेयरमैन, जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स