Loading...

पार्टी से बाहर हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

image

Dec 30, 2016

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है। गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अपनी अलग लिस्ट जारी की थी उसके बाद शिवपाल यादव ने 68 और नाम घोषित किए। शुक्रवार को भी शिवपाल ने तीन और नामों की घोषणा की। शाम तक सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कई अहम निर्णय लिये। जिसके बाद से सामाजवादी पार्टी दो खेमों में बट गई।

समाजवादी पार्टी कुनबे में टिकट वितरण को लेकर जारी शुक्रवार को आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो गई. पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्‍कासित कर दिया. उन्‍होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है. मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव नहीं समझ रहे. रामगोपाल उनका भविष्‍य बर्बाद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो ने कुछ समय पहले भी रामगोपाल को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था. इस पर मुलायम ने कहा कि उसके बाद रामगोपाल ने माफी मांग ली थी और अपनी गलती स्‍वीकार कर ली थी. इसलिए उनको माफ कर दिया था, लेकिन अब पार्टी में वापस आने के बाद रामगोपाल ने सीधा मुझ पर हमला किया है. इसको बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता. इसलिए रामगोपाल को पार्टी से निकाला जाता है।